थलसेना प्रमुख वीके सिंह और रक्षामंत्रालय के बीच चल रहा गतिरोध राष्ट्रद्रोह के कगार पर पहुंच गया है. रक्षामंत्री ने थलसेना प्रमुख की लिखी चिट्ठी के लीक होने को राष्ट्रविरोधी घटना मान मामले की जांच आईबी को सौंप दी है. उधर सेना प्रमुख ने भी इस लीक को गंभीर राष्ट्रद्रोह कहा है.