टीम अन्ना पर फिर हमला हुआ. इस बार निशाना बने अरविंद केजरीवाल. भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने यूपी यात्रा पर निकले अरविंद पर लखनऊ में एक शख्स ने चप्पल फेंकी. बताया जाता है कि हमलावर 2006 से 2009 तक कांग्रेस सेवा दल का सदस्य रह चुका है.