राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आने से पहले एक नया मोड़ आ गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के जज जस्टिस धर्मवीर शर्मा ने इस मामले का हल आपसी बातचीत से निकालने के मुद्दे पर बाकी दो जजों के फैसले पर असहमती जताई है. जस्टिश शर्मा ने बातचीत से फैसले के लिए अर्जी डालने वाले पर भारी जुर्माना लगाये जाने को भी गलत कहा है.