मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच जो क्रिकेट कूटनीति शुरू हुई थी उसका अंजाम सामने आने लगा है. दोनों देश क्रिकेट संबंधों की बहाली पर राजी हो चुके हैं और टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे की तैयारी हो रही है. सवाल उठता है जब पाकिस्तान के सुरक्षा हालात खराब हैं तो क्या खौफ के माहौल में अपने खिलाड़ियों को भेजना सही है?