रामदेव के कालेधन और कांग्रेस के बाबाधन का विवाद काफी बढ़ गया है. पहले बाबा ने गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधा. इसके बाद कांग्रेस ने उनके आश्रमों में लगे पैसे की जांच की मांग कर डाली. अब कांग्रेस और रामदेव दोनों में घमासान शुरू हो गया है.