कांग्रेस के बड़े नेता बेनी प्रसाद वर्मा की जुबान ने फिर छेड़ दिया है एक नया विवाद. उत्तर प्रदेश में रविवार तक बीएसपी को भला बुरा कहने वाले बेनी बाबू को अब मुलायम की साइकिल के मुकाबले हाथी की चाल में ज्यादा शालीनता नजर आने लगी है. जाहिर सी बात है मतगणना से पहले ही बेनी प्रसाद वर्मा ने जोड़ तोड़ का गणित शुरू कर दिया है.