आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज ने दावा किया है उन्होंने मोदी और गडकरी में सुलह कराई है. खास बातचीत में उन्होंने सुलह का फार्मूला भी बताया, भैय्यूजी ने इशारों-इशारों में बताया कि मोदी पीएम पद के दावेदार होंगे और गडकरी संभालंगे पार्टी के संगठन की कमान.