अमेरिका ने अपने सबसे बड़े दुश्मन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराने का दावा किया. अमेरिका का कहना है कि,पाकिस्तान की मदद के बिना 25 अमेरिकी कमांड़ों ने 40 मिनट में सबसे खूंखार आतंकी को मार गिराया और समुद्र में दफनाने की बात कही है.पर सवाल ये भी है कि क्या लादेन के साथ ही आतंक का राक्षस भी मर गया है.