कालेधन के खिलाफ अभियान चलाने वाले योगगुरू बाबा रामदेव के चेहरे पर काली स्याही डाल दी गयी. इसके बाद रामदेव ने कहा, मांगा था काला धन मिल गयी काली स्याही. सवाल ये है कि रामदेव पर काली स्याही जनआक्रोश है या फिर किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की बेहद शातिर साजिश.