आज हम जिस खबर के साथ आपके सामने हैं उसके बारे में इससे ज्यादा क्या कहें कि अभी ना जाओ छोड़ के, कि दिल अभी भरा नहीं. हां, दिल अभी नहीं भरा. बॉलीवुड का सदाबहार नौजवान हीरो 88 साल की उम्र में दुनिया को यूं ही अलविदा कह दे तो कहने को बचता ही क्या है इसके सिवा कि दिल अभी भरा नहीं.