गुजरात में चुनाव का बिगुल बज चुका है. कौन बनेगा गुजरात का सरदार? क्या नरेंद्र मोदी लगाएंगे सत्ता की हैट्रिक या खत्म होगा कांग्रेस का वनवास? भाजपा ने उम्मीद जतायी कि दोनों राज्यों में वह सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी जबकि कांग्रेस ने कहा कि वह चुनाव नतीजों को लेकर ‘‘खासी आश्वस्त’’ है.