कांग्रेस ने उम्मीदों के आखिरी चिराग को चांद बनाने की कवायद को अमली जामा पहनाने की कोशिश शुरु हो गई है. पहले सरकार का शक्ल बदली. अब संगठन का चेहरा बदलेगा. सांगठनिक फेरबदल में राहुल गांधी के लिए बड़ी भूमिका तय कर दी गई है. बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. मिशन 2014 को देखते हुए राहुल के कद को बढ़ाने की तैयारी तो शुरु हो गई है, लेकिन क्या वो पूरी रोशनी वाले चौदहवीं के चांद साबित होंगे, ये सबसे बड़ा सवाल है.