scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई पर तृणमूल की महाभारत टांय-टांय फिस्‍स

महंगाई पर तृणमूल की महाभारत टांय-टांय फिस्‍स

महंगाई पर तृणमूल की महाभारत टांय-टांय फिस्स हो गयी. कोलकाता से लाव लश्कर लेकर दिल्ली आए सांसदों को पीएम मनमोहन सिंह ने खरी-खरी सुना बैरंग लौटा दिया. मनमोहन की दो टूक से बौखलायी टीएमसी बेचारी क्या करती. पीएम से मिलकर सांसद लौटे तो सरकार को धमकी दी-अगर फिर पेट्रोल के दाम बढ़ाए तो वो मंत्रिमंडल और यूपीए से बाहर हो जाएंगें.

Advertisement
Advertisement