2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन में हुए घोटाले का पर्दाफाश तो सीएजी की रिपोर्ट से हुआ लेकिन दाल में कुछ काला है इसकी खबर सरकार को पहले से थी. बावजूद इसके सरकार चुप बैठी रही और इसका खुलासा हुआ है उस चिट्ठी से जो जनवरी 2008 में चिदंबरम ने पीएम को लिखी थी. आजतक के हाथ लगी चिट्ठी की कॉपी से ये साफ है कि चिदंबरम ने स्पेक्ट्रम आवंटन के तरीके पर एतराज जताया था.