बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई बड़ी हो चुकी है और ये बड़े सपनों की लड़ाई है. पीएम की पद में सबसे आगे दिखने के लिए नरेंद्र मोदी अपना कद बढ़ाने में जुटे हैं. लेकिन अचानक ही दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक के चौक चौराहे पोस्टरों से पट गए. इन पोस्टरों पर संजय जोशी का समर्थन था और बिना नाम लिए मोदी का कड़ा विरोध. सड़क पर आई इस कलह के बाद बीजेपी नेता तो खामोश हैं, लेकिन पोस्टर बोल रहे हैं.