क्या प्रणब मुखर्जी बनेंगे देश के अगले प्रेसीडेंट? रायसीना की रेस पर दिनभर सियासी गलियारा गर्म रहा। सियासी हल्कों में प्रणब का नाम आगे चलता रहा. लेकिन शाम घिरते ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक बयान ने सारी अटकलों को नया रुख दे दिया. संसद में सोनिया ने कहा कि कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार ही तय नहीं किया है. तो सवाल उठता है कि क्या प्रणब मुखर्जी के नाम पर कांग्रेस में कोई असमंजस है?