मंगलवार का दिन कांग्रेस के लिए खासा अमंगल भरा रहा. केंद्र सरकार से लेकर उत्तराखंड कांग्रेस तक से शुभ संकेत नहीं मिले, उत्तराखंड में विजय बहुगुणा ने सीएम की शपथ भले ही ले ली हो, लेकिन दिनभर हरीश रावत के समर्थक सांसद और विधायक ने बगावत का झंडा बुलंद किया. वहीं, पीएम की डिनर पार्टी से भी सहयोगी दलों के नेता गायब रहे, जिसके बाद कांग्रेस के माथे पर बल पड़ गए हैं.