जनता भले ही महंगाई और भ्रष्टाचार के बोझ से कसमसा रही है, लेकिन यूपीए-2 सरकार की तीसरी सालगिरह के मौके पर नेताओं के चेहरे चमचमा रहे थे. प्रधानमंत्री ने शाही भोज का इंतजाम किया था, जिसपर बेतहाश खर्च हुए. पिछले साल मंत्रियों के विदेश दौरे शुरू हुए, तो बजट पनाह मांगने लगा. पूरे 678 करोड़ रुपए मंत्रियों ने फूंक दिया विदेश दौरों पर. देखिए पूरी रिपोर्ट...