डीजल के दामों और सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों में कटौती पर मनमोहन सिंह के मंत्रिमण्डल में मतभेद सामने आए हैं. केंद्रीय खाद्य मंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर सुझाव दिए हैं. ताकि जनता के ऊपर पड़ने वाला बोझ कम किया जा सके. खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सरकार को सातवें सिलेंडर से 12 वें सिलेंडर तक सिर्फ 50 रुपये ज्यादा लेने चाहिए. जबकि 12 से 24 सिलेंडर तक 150 रुपये बढ़ाने चाहिए. और 24 से ज्यादा सिलेंडरों पर खाद्य मंत्री ने सब्सिडी खत्म करने की वकालत की है.