ग्लैमर की चकाचौंध भरी रंगीन दुनिया एक बार फिर सवालों के घेरे में है. सवाल ये है कि क्या ग्लैमर की दुनिया जितनी रंगीन दिखाई देती है उतनी ही खूबसूरत है या फिर इस रोशनी के पीछे काला अंधेरा है. मुंबई की मॉडल विवेका बाबाजी की मौत देखकर तो इस चकाचौंध की चमक फीकी पड़ गई है. क्योंकि इस दुनिया में ग्लैमर है, पैसा है- तो नशा भी है, धोखा भी है और तन्हाई भी है.