2जी के जाल में आखिरकार दयानिधि मारन की भी कुर्सी फंस ही गई. डीएमके के एक और बड़े नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री मारन पर सीबीआई शिकंजा कसा तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया. हालांकि, करुणानिधि ने इस इस्तीफे को मीडिया की खबरों का नतीजा भर बताया है.