कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट फाइल की है जिसमे शक जाहिर किया गया है कि संचार मंत्री रहते मारन ने एक मलेशियन कंपनी को फायदा पहुंचाया था. इसके अलावा मारन पर चेन्नई में अपने घर से सन टीवी के दफ्तर तक आईएसडीएन लाइन बिछवाने का भी आरोप है.