घाटी में फिर भयंकर तनाव फैल गया है. ताजा हिंसा में करीब 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 45 लोग घायल हैं. तंगमार्ग, बड़गाम, बांडीपुरा, पांपोर, बारामूला में लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया. हिंसा रोकने लिए सुरक्षाबलों की मदद ली गई.