सरकार ने महंगाई का नया बोझ जनता पर फोड़ दिया है. जिस रसोई गैस के बिना आपका खाना नहीं पक सकता, अब वो भी आपकी जेब काटेगा. जिस डीजल पर देश के किसान निर्भर हैं, अब वो डीजल भी लोगों को जलाएगा. जिस केरोसिन से गरीब का घर रोशन होता है, अब वो केरोसिन भी गरीबों की जिंदगी में आग लगाएगा.