महंगाई आपकी रसोई में आग लगाने को तैयार है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने की आशंका है. एलपीजी गैस से सब्सिडी हटाने पर बनायी गयी ईजीओएम की बैठक है. बैठक में अगर रसोई गैस से सब्सिडी हटाने का फैसला लिया जाता है तो दिल्ली में एक रसोई गैस सिलेंडर 271 रुपया महंगा हो जाएगा. ये महंगा सिलेंडर आपको तब सहन करना होगा जबकि आप साल में 4 से 6 सिलेंडर इस्तेमाल करने के बाद सातवां सिलेंडर बाजार से खरीदेंगें.