scorecardresearch
 
Advertisement

2009 में मिली थी रक्षा मंत्री को गड़बड़ी की जानकारी?

2009 में मिली थी रक्षा मंत्री को गड़बड़ी की जानकारी?

टट्रा ट्रक घूस विवाद ने बेहद गंभीर मोड़ ले लिया है. आरोप है कि रक्षामंत्री एके एंटनी को टट्रा गड़बड़ी की लिखित जानकारी 2009 से थी. कर्नाटक के समाजसेवी हनुमनथप्पा ने एक चिट्ठी लिख कर उन्हें ये जानकारी दी थी. इतना ही नहीं सोनिया गांधी के कहने पर गुलामनबी आजाद ने भी एंटनी को इस गड़बड़ी के बारे में जांच करने को कहा था.

Advertisement
Advertisement