दिल्ली में हुई है मॉनसून की पहली झमाझम बारिश. और इस पहली बारिश में ही दिल्ली सरकार और एमसीडी के सारे दावे धुल गए. दिल्ली की सड़कों पर कहीं मीलों लंबा जाम लग गया तो कई इलाके बारिश की पानी में डुबने-उतराने लगे. भारी बारिश की वजह से करंट लगने औऱ दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है.