दिल्ली के जंतर-मंतर से भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में महामंत्र फूंकने के बाद अन्ना हजारे जब अपने गांव रालेगान सिद्धि पहुंचे तो उनकी आंखें भीग गईं. महाराष्ट्र के अहमदनगर के अपने इस गांव में लोगों का प्यार और सम्मान देखकर वो रो पड़े. गांव में अन्ना का जोरदार स्वागत हुआ. गांव वालों फूल मालाओं, ढोल नगाड़े के साथ उनकी अगवानी की.