देश के नौ अति संवेदनशील मामलों में एक गोधरा कांड पर सजा सुना दी गई है. कोर्ट ने 11 को सजा ए मौत दी है और 20 को उम्रकैद. मौत की सजा पाने वालों में वो आठ लोग भी शामिल हैं जो साबरमती एक्सप्रेस के एस-सिक्स बोगी पर पेट्रोल उड़ेल रहे थे.