टीम इंडिया के कोच रहते हुए ग्रेग चैपल ने टीम में जी भर के फूट डाली. बड़े-बड़े खिलाड़ियों का अपमान किया और टीम का बंटाधार. कोच का पद छोड़ने के बाद तो चैपल ने सारी हदें ही तोड़ दीं. सचिन तेंदुलकर उन्हें पसंद नहीं थे ये तो जग जाहिर है, पर अब चैपल सचिन के राज़ ऑस्ट्रेलिया को बताने का दावा कर रहे हैं. देखिए गुरु की ये गद्दारी.