गुवाहाटी में सरेआम रोड पर 11वीं की एक छात्रा को 12 से ज्यादा वहशी भेड़िए घेर लेते हैं और फिर सरेआम उसकी इज्जत उछालते हैं. धिक्कार है उन पुलिसवालों पर भी जो अबतक सभी गुनहगारों तक पहुंच भी नहीं पाए हैं. उपर से आलाअधिकारी नाकामी छुपाने के बहाने गढ़ रहे हैं.