अमेरिका में पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए लॉबीईंग करने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीर के अलगाववादी नेता 62 साल के फई कोड वर्ड के जरिए पाकिस्तान से मंगाते थे पैसा. एफबीआई ने अदालत में जो हलफनामा दायर किया है उसमें खुलासा किया है कि फई पाकिस्तान में आईएसआई के अपने हैंडलर बातचीत के दौरान ब्रायलक्रीम औऱ 30 प्लस जैसे कोड वर्ल्ड बोलता था और उसी के हिसाब से फई को भेजे जाते थे हजारों यूएस डॉलर.