यूपी की सीएम मायावती के करीबी उद्योगपति पॉन्टी चड्ढा की माया तीन परतों वाली तिजोरी में कैद है. नोएडा के वेव सिनेमा कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में रखी तिजोरी की पहली परत आईटी विभाग ने गैस कटर का इस्तेमाल कर खोली है. आईटी सूत्रों के मुताबिक तिजोरी में 200 करोड़ रुपया हो सकता है.