पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी से गर्म है सियासी माहौल. चारो ओर नेताओं की रेलम पेल है. मुद्दे हैं, नारे हैं, दांव-पेंच हैं पर इस सबके बीच सबके दिमाग में सवाल यही है कि आखिर किस करवट बैठेगा सियासत का ऊंट. तो आजतक देगा इसका जवाब. 17 सवालों के हवाले से हम आपको बताते हैं कि क्या सोच रहा है देश.