भारत के भाग्यविधाता कहे जाने वाले राजनेताओं में कौन कितना असरदार है इसकी एक सूची इंडिया टुडे मैगजीन में निकाली गयी है. जिसे पोलेटिकल टॉप टेन नाम दिया गया है. इस सूची में सबसे खलबली मचाने वाली खबर ये है कि राहुल गांधी चौथी से नौंवी पायदान पर सरक गये हैं. राहत की बात ये है कि तमाम अड़चनों के बावजूद सोनिया गांधी नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हैं.