जिस वायुसेना की ताकत ने दुश्मनों के कई बार दांत खट्टे किए हैं. जिस एयरफोर्स के खौफ से दुश्मन हमारी सरहदों की तरफ नजर उठाने से डरते हैं. क्या उस एयरफोर्स की टक्कर में आ खड़ी हुई है दुश्मन की वायुसेना?. आजतक के हाथ लगी डिफेंस इंटेलिजेंस की एक खुफिया रिपोर्ट में ऐसे कई खुलासे हैं जो हमारी रक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही हैं.