हर दिन महंगाई हम सबकी जिंदगी पर अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. आप भले ही खून के आंसू रो रहे हैं. लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आप तैयार रहिए- अभी हालात और खराब होने वाले हैं. सावधान हो जाइए अब डीजल आपकी जेब पर डाका डालने वाला है. 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद सरकार तेल कंपनियों को डीज़ल के दाम बढ़ाने की हरी झंडी दिखा सकती है. अगर ये हुआ तो समझिए महंगाई की मार आम आदमी का जीना मुहाल कर देगी.