महंगाई आसमान छूती जा रही है और सरकार है कि देश को वादे की घुट्टी पिला रही है. पहले दादा ने 19 महीने तक वादे किए और अब अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री महंगाई कम करने का दावा ठोकने लगे हैं. जबकि ये सवाल लगातार गंभीर होता जा रहा है कि आखिर कब कम होगी महंगाई?