आज से 16 महीने पहले इस देश के आम इंसान को आवाज मिली थी. वो आवाज जिसके जरिए वो सरकार के भ्रष्टाचार पर उंगली उठा सकता था. लेकिन आज सोलह महीने बाद वो आवाज खत्म हो गई. ये आवाज दी थी टीम अन्ना ने. लेकिन अब इसी टीम अन्ना ने उसी हमाम में उतरने की तैयारी कर ली है जिस हमाम वो मंत्री भी शामिल हैं जिन पर वो भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है.