राज ठाकरे ने पहले मराठी सीखने की चेतावनी दी और अब जन्म से मराठी मानुष होने शर्त रख रहे हैं मराठी मानुष बनाम उत्तर भारतीय के मसले पर जंग छिड़ी है.इस मुद्दे को हथियाने के लिए शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के बीच होड़ मची है.