उन्हें मिसाइल मैन कहा जाता है. 2002 में वो देश के राष्ट्रपति बने और कई ऐतिहासिक लम्हों के गवाह रहे. उन्होंने गुजरात दंगों का दर्द महसूस किया. उन्होंने सोनिया गांधी को पीएम की कुर्सी ठुकराते देखी. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री देखा. लेकिन इस दौरान जो राज उन्होंने छिपा कर रखा, उन सारे राज का खुलासा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी किताब टर्निंग प्वाइंट्- ए जर्नी थ्रू चैलेंजेज में किया है .डॉ कलाम ने जो राज खोले हैं वो सियासत में भूचाल पैदा कर रहे हैं.