अब आपको दिखाते हैं एमएनएस के कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी की तस्वीरें. राजठाकरे की आटोवालों को धमकी के बाद अब उनके कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. ये तस्वीरें हैं मुंबई के विले पार्ले इलाके की, जहां राजठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक आटोवाले के साथ जबरदस्त मारपीट की. इस आटोवाले ने कुछ सवारियों को ले जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने इसका आटो तोड़ डाला.