पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा में ऐसी बात कह दी जिससे केंद्र सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक राजनीतिक दल ने बैठक की और उस बैठक में उन्होंने कहा कि 2013 में संसद के मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. मैं आप लोगों को उस मीटिंग की बात इस लिए बता रही हूं कि आप चुनाव के लिए हर वक्त तैयार रहें.