ममता दीदी का गुस्सा कितना घातक है, मनमोहन सरकार की समझ में अब पूरी तरह से आ गया होगा. डीज़ल, सिलेंडर और एफडीआई पर ममता ने जब अपनी भड़ास निकाली, तो सरकार को यकीनन न सोचते बन रहा होगा, और न ही संभलते. केंद्र की मनमोहन सरकार से ममता ने खींच लिया है अपना समर्थन.