रेल बजट में किराया बढाने के मुद्दे पर रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी की कुर्सी पर संकट बढ गया है. सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने  पीएम को चिट्ठी लिखकर दिनेश त्रिवेदी को हटाने की बात कह दी है साथ ही नए रेलमंत्री के लिए मुकुल राय का नाम भी सुझा दिया है.