सिओल में हुई परमाणु सुरक्षा बैठक और दिल्ली के बीच आखिर ऐसा क्या हो गया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इतना बदल गए. सिओल में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात के वक्त मनमोहन सिंह ने कहा था कि जबतक कोई ठोस चीज उभरकर नहीं आती, तब तक पाकिस्तान नहीं जाएंगे. लेकिन दिल्ली आए जरदारी का न्योता स्वीकार कर लिया, आखिर क्यों?