जेल से आजाद होने के बाद मारिया सुसाईराज ने फैसला किया मीडिया से मुखातिब होने का. शाम के वक्त पीसी शुरु हुई. हालांकि मारिया सवालों से बचती रही लेकिन ये जरुर कहा कि मैं दोषी करार दी गई यही मेरी जिंदगी पर सबसे बड़ा दाग है.