गुरुवार को मायावती ने गाधी नेहरू परिवार के गढ़ में घुस कर उन्हें चुनौती दी है. मायावती ने अमेठी में रैली करते हुए कहा कि ये इलाका गांधी नेहरू परिवार की बपौती नहीं है. अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस की चुनाव इंचार्ज प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है. प्रियंका का दावा है कि मायावती को पहले चरण के बाद ही हार साफ दिख रही है.