वक्त बहुत कम है और लक्ष्य बहुत बड़ा है. 2012 में ही हासिल करना है मिशन यूपी का लक्ष्य. बीजेपी हो या कांग्रेस मायावती के खिलाफ जरुरत थी एक जबरस्त मौके की, जबरदस्त मुद्दे की. अरमान पूरा किया ग्रेटर नोएडा के भट्टा परसौल गांव के किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग ने. राहुल गांधी ने मौका हथियाया तो दूसरी पार्टियां भी कूद पड़ीं. बज गई यूपी के राजयुद्ध की रणभेरी और चिंता बढ़ गई है मायावती की.