बॉक्सर मैरीकॉम के धूंसे ने एक और ओलंपिक पदक पक्का कर दिया. ट्यूनीशिया की बॉक्सर रहाली को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त देकर मैरीकॉम सेमीफाइनल में पहुंच गईं. सेमीफाइनल का मतलब है कम से कम कांस्य लेकर घर लौटेंगी मैरी कॉम. हालांकि मैरीकॉम का निशाना गोल्ड पर है.